saraikela

Mar 02 2024, 19:17

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सभी पंजीकृत राजनितिक दल के प्रतिनिधि के साथ उप विकास आयुक्त ने की बैठक

सरायकेला : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की गयी तैयारी को लेकर समहरणालय सभागार मे उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी निर्वाचन विभाग श्री प्रभात कुमार बारतियार के अध्यक्षता मे सभी पंजीकृत राजनितिक दल के प्रतिनिधीगण एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के सिटी मैनेजर के साथ बैठक कई गई। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग नें आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारीयों के सम्बन्ध मे बिंदुवार चर्चा कर चुनाव मे अपने मताधिकार के प्रयोग हेतू लोगो को विभिन्न माध्यम से जागरूक/ प्रेरित करने की बात कही, इस दौरान उन्होंने सभी राजनितिक दल के प्रतिनिधियों के अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, सुधार करने तथा बिलोपित करने हेतू फॉर्म 6,7,8 कई जानकारी देकर लोगो को प्रेरित करने की बात कही।

बैठक में उप विकास विकास आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र मे विभिन्न माध्यम से लोगो को प्रेरित करें साथ हीं वोटर हेल्पलाइन, सि-विजील एप्प, सुविधा ऐप के बारे मे जानकारी साझा कर एप्प डाउनलोड करने तथा आगामी 04 मार्च 2024 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान मे बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर प्रेरित करने की अपील की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें सभी सिटी मैनेजर को अपने क्षेत्र अंतर्गत बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेकर सूची तैयारी करने तथा विभिन्न गतिविधियों जैसे कचरा उठाव वाहन मे मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करने, हस्ताक्षर अभियान, गीत संगीत नुक्कड़ नाटक आदी के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

saraikela

Mar 02 2024, 19:16

मानव अधिकार सहयोग संघ- के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की मुलाकात ,सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए सौंपा ज्ञापन

सरायकेला : 2 मार्च को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मानव अधिकार सहयोग संघ- भारत की ओर से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की मुलाकात 

चांडिल में होने वाले सड़क जाम से मुक्ति और बाईपास को अति शीघ्र चालू करने तथा चांडिल बाजार में ट्रैफिक पुलिस बहाल करने हेतु ज्ञापन सोंपे, सीएम ने जांचों उपरांत अति शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन दिया।

 झामुमो के सरायकेला खरसावां जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ,मानव अधिकार सहयोग संघ- भारत के प्रदेश सचिव कांचन कुमार प्रमाणिक, प्रदेश संघठन मंत्री अनंत आढ्य  एवं बाकी सदस्य गण उपस्थित थे ।

saraikela

Mar 02 2024, 19:15

कुकडू प्रखंड के हाटतला परिसर में आजसू पार्टी की प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक बैठक संपन्न

सरायकेला :कुकडू प्रखंड के हाटतला परिसर में आजसू पार्टी की प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। 

इस बैठक में

मुख्य अतिथि के रुप में आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी को राज्य के वर्तमान परिस्थितियों, सांगठनिक मजबूती, लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका, धन संग्रह जन संग्रह आदि कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को जनसेवा के कार्यों में योगदान देना होगा, तभी तो जनता पार्टी को समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन मजबूती के साथ प्रदर्शन करेगी, इसके लिए बूथ स्तर से केंद्रीय स्तर तक तैयारी जोरों पर चल रही हैं। 

कार्यक्रम को केंद्रीय सचिव अशोक साव, जिला अध्यक्ष सचिन कुमार महतो, केंद्रीय सचिव एवं कुकड़ू प्रभारी सतनारायण महतो, सह प्रभारी वासुदेव प्रमाणिक,  महिला जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमला मुर्मू, चांडिल महिला प्रखंड अध्यक्ष रेणुका पुराण, कुकरू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, तुलसी महतो आदि ने संबोधित किया।

saraikela

Mar 02 2024, 18:58

सरायकेला : दरबाजा तोड़कर चोरों ने की 35000 हजार की चोरी


सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के रोयाडीह गांव में एक घर से अज्ञात चोरों ने दरबाजा का ताला तोड़कर करीब 35000 हजार रूपये नगद समेत जमीन के खतियान व मैट्रिक की सर्टिफ़िकेट चोरी कर ली

इस संबंध में रोयाडीह गांव के ग्राम प्रधान भूषण चंद्र उरांव ने चौका थाना में लिखित आवेदन दिया है।भूक्तभोगी भूषण चंद्र उरांव द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को भारत फाइनेंशियल इनक्लुजन प्रा.लि.खूंटी शाखा से उनके पत्नी सुमित्रा देवी के नाम से लोन का रूपया छुड़ाकर लाया था।इसके बाद वह रात को जब दुकान से अपने घर गया तो लोन के रूपया को बक्सा में रख दिया ओर दोनों पति पत्नी सोने के लिए वापस दुकान आया।

शनिवार की सुबह जब पत्नी घर गई तो देखा कि दरबाजा का ताला तोड़ा हुआ है।ओर बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे 35000हजार नगद तथा बक्सा में रखे कागजात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।थाना प्रभारी ने कहा भूक्तभोगी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।जांच कर कारवाई की जाएगी।

saraikela

Mar 02 2024, 18:56

भाजपा में शामिल होने के बाद गीताकोड़ा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पहुंची जनता के बीच


चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के साथ ही सांसद गीता कोड़ा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर पीएम की योजनाओं की जानकारी देने का कार्य शुरू कर दिया है. 

इसी क्रम में शनिवार को सांसद गीता कोड़ा ने चक्रधरपुर नगर दन्दासाई वार्ड नंबर 5 बूथ संख्या 197 में लाभार्थियो से संपर्क अभियान चलाया। सांसद ने बस्ती में प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में लाभार्थी एवं वहां पर रहने वाले आम नागरिक से संपर्क कर प्रधानमंत्री की योजना के बारे में बताया गया.

सभी लाभार्थियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से बहुत खुशी महसूस की और लाभार्थी प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया। इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, जिला कार्य समिति सदस्य संजय पासवान, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री तीरथ जमुदा,नगर महामंत्री गौतम रवानी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष समरेश सिंह, पिछड़ी मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद शर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा नगर अध्यक्ष रवि बकिरा, नगर मंत्री अभय कुमार साव, राजेश पासवान, नगर मीडिया प्रभारी अरिजीत वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी इंद्रजीत रवानी, नगर सह संयोजक अश्वनी प्रमाणिक,बूथ अध्यक्ष गणेश दास,बुलटन रवानी, अरूण साव, शशि वर्मा, रामसेवक प्रजापति,भरत सिंह, भोला बर्मा,कबीर पांडे, और भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

saraikela

Mar 02 2024, 14:22

दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर . बाइक सवार 4 लोग घायल, एक की स्थिति नाजूक

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के बामुनडीह गांव के पास शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमे दो बाइक में सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. 

घायलों की पहचान नीमडीह के केतुंगा निवासी प्रभाष महतो व ईचागढ़ के गौरांगकोचा निवासी कक्षा 9 वी की छात्र सफीक साईं, साहिल अंसारी व दानिश आंसारी हैं. दुर्घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जंहा प्रभाष महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया.

 वहीं तीनो छात्र का इलाज काटिया स्थित नर्सिंग होम में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय चैनपुर में कक्षा 9 वी परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया. गोरांगकोचा का तीन छात्र कक्षा 9 वी परीक्षा देने एक बाइक पर तीनों सवार होकर तेज़ रफ़्तार से आ रहा था. वही विपरीत दिशा से केतुंगा गांव निवासी प्रभाष महतो को सीधे टक्कर मार दी. जिससे प्रभाष महतो का एक पैर पर शरीर पर गंभीर चोटें आई है. 

वही घटना के बाद चांडिल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

saraikela

Mar 02 2024, 12:51

एक बार फिर रांची पुलिस को चुनौती देते हुए उग्रवादियों ने क्रेशर में खड़े तीन हाइवा, एक लोडर को फूंक डाला


राँची: एक बार फिर रांची पुलिस को चुनौती देते हुए उग्रवादियों ने क्रेशर में खड़े तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजे को फूंक कर अपनी दहशत कायम की है।

 मामला पिथोरिया थाना अंतर्गत सांगा स्टोन डिपॉजिट क्रेशर की है जहाँ शुक्रवार रात लगभग 11.40 को चार-पांच की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी पहुँच कर क्रेशर के कार्य मे लगे तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजे को फुंक डाला। 

मौके पर कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि क्रेशर के पूर्व दिशा की ओर से पैदल चार-पांच की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद लोग क्रेशर में पहुंचे और और कहां की काम बंद करो। इसके बाद गाड़ी से उतरवा कर ,मोबाइल स्विच ऑफ करवा कर मोबाइल अपने पास लेकर वाहनों पर पेट्रोल छिड़क के आग लगा दी और कहा कि हम लोग कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के आदमी हैं। 

मलिक को कह देना यहां पर काम नहीं करने। और यह कहते हुए कार्य कर रहे मजदूरों के 6 मोबाइल को अपने साथ लेकर उसी दिशा पर वापस चले गए। 

इसके बाद मालिक को फोन पर इसकी सूचना हमलोगों ने दी। वहीं क्रेशर के संचालक वारिस अंसारी ने कहा कि रात को फोन के जरिए हम लोग को सूचना स्टाफ ने दी इसके बाद हम लोग क्रेशर पहुंचे। क्रेशर पहुचने पर 3 हाइवा, 1 लोडर और एक डीजे जलकर खाख हो चुकी थी। जिसके बाद हमलोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी।

 क्रेशर संचालक वारिश अंसारी ने बताया कि 28 फरवरी को क्रेशर के स्टाफ रामचन्द्र के मोबाइल पर उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नाम पर धमकी भरा फोन आया था। उस दौरान कहा गया था कि मालिक को बोल देना यहां पर काम बंद कर दे, और संगठन से बात करें। इसके बाद हम लोगों ने पिथोरिया थाना को इसकी सूचना दी थी। इससे पूर्व भी 2023 जनवरी में भी कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान के नाम से कुछ उग्रवादी क्रेशर में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए अपना लेटर पैड पर 5 लाख का लेवी का पर्चा दिया था। घटना के बाद से हम लोग काफी दहशत में है। लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है।

saraikela

Mar 02 2024, 12:50

बुंडू अनुमंडल में कई जा रही बृहत पैमाने पर अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिस शुरू किया अभियान


बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर लगातार बुंडू अनुमंडल समेत सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अवैध अफीम नष्ट करने के अभियान में जुटी है। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अफीम की खेती की सूचना जैसे जैसे मिल रही है। उन सभी क्षेत्रों में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस की टीम बनाकर अफीम नष्ट करने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती से गांव समाज भी बर्बादी की ओर चला जाता है। 

अफीम की आदत लगने पर इसका दुष्प्रभाव ग्रामीणों पर पड़ता है। चंद पैसे के लालच में लोग अवैध अफीम की खेती करते हैं। मीडिया के माध्यम से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अफीम की अवैध खेती करने से बचें।

 गैरकानूनी खेती करने से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज होता है और परिवार भी बर्बाद होता है। इसलिए अफीम की खेती न करें। उन्होंने बताया कि पिछले 15 -20 दिनों से लगातार अफीम नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है अबतक एक सौ एकड़ भूमि से ज्यादा अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। जैसे जैसे सूचना मिलेगी आगे भी अफीम नष्ट करने का कार्य अभियान चलाकर किया जाएगा। 

सूत्र के अनुसार में तो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में धड़ले से इस कारोबार में ग्रामिनो को बड़वा दे रहे हे।ओर नक्सलियों के बाते पर आम नागरिक इस दल दल में फसते जा रहा हे।इस कारोबारों में अच्छे मुनाफे के चक्कर में भोले भाले किसान को खेती करने की प्लोवन दिए जाते हे ।जो उच्च स्तरीय जांच कराए जाने पर सफ़ेद व्यक्ति भी सामने आ जाएगा।

saraikela

Mar 02 2024, 12:47

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा जैसे योजना की स्वीकृति नहीं दिया जाना दुर्भाग्य की बात हैः विधायक सोनाराम सिंकु


चाईबासा: राज्य में आखिर क्यों ना हो गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के विधायकगण। जब कांग्रेस कोटे से बने मंत्री अपने ही विधायकयों की बात ना सुने तो किया होगा।एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता ने विधायक सोना राम सिंकु के द्वारा आयुर्वेदिक कॉलेज भवन के अधूरे कार्य को पुरा कराने से संबंधित प्रस्ताव की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी। 

जब की बनना गुप्ता और सोना राम सिंकु कांग्रेस पार्टी के ही विधायक हैं। गौर तलब है कि डेढ़ दसक से लम्बित योजनाओं को पुरा कराने का प्रयास विगत चार साल से कर रहें हैं।उक्त योजना ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल चाईबासा से विभागीय रूप से के कराया जा रहा था,लेकिन विभाग के द्वारा फंड नहीं दिए जाने से भवन का कार्य अधुरा रह गया।

विधायक के अथक प्रयास के बाद जिला के DMFT फंड से उक्त भवन का अधूरा कार्य को पुरा कराने का प्रस्ताव प्रबंधकीय समिति से पारित किया गया,विभाग से एनओसी भी दिया गया।लेकिन जब उक्त अधुरे भवन को पुरा करने का प्राक्कलन यानी डीपीआर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया तो एक साल से विभाग मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

ऐसा लगता है की मंत्री को इस अति महत्वपूर्ण योजना से कोई मतलब नहीं है।या यूं कहा जा सकता है कि सोना विधायक का प्रयास को सफल होने नहीं देना चाहते हैं। विभाग के द्वारा अधूरे भवन का बाउंड्री वॉल की स्वीकृति दे दी गई है,लेकिन भवन की स्वीकृति को लटका का रखा गया है।

विडंबना यह है कि अधुरे भवन को पुरा करने के लिए विभाग कोई ध्यान नहीं दे रही है,वही उसी जगह दो नए भवन बना दिया गया है।

saraikela

Mar 01 2024, 19:49

जिले के नए एसपी के रूप में मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को किया पदभार ग्रहण

सराईकेला: जिले के नये एसपी के रूप में मनीष टप्पो ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. निवर्तमान एसपी डॉ. विमल कुमार से उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व एसपी मनीष टप्पो का निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

मौके पर चांडिल एसडीपीओ, सरायकेला एसडीपीओ आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला सहित कई थाना प्रभारी मौजूद रहे. पदभार सौंपने के बाद निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने अल्प अवधि के कार्यों को बेहतरीन उपलब्धि बताया और कहा कि कम समय में उन्होंने अपने अधिकारियों के बल पर अच्छी उपलब्धि हासिल किया है. महिला शक्ति एप्प के जरिये महिला सुरक्षा पर जो काम हो रहा था वह बेहतर था. कम्युनिटी पुलिसिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किए जा रहे कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहा था. 

नए एसपी को सबकी जानकारी दे दी गई है बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें जो बढ़िया लगेगा उसे वे आगे ले जाएंगे. उन्होंने नए एसपी मनीष टोप्पो को शुभकामनाएं दी. वहीं नए एसपी मनीष टप्पो ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से लागू करने और बेहतर तालमेल से पुलिसिंग करने की बात कही. उन्होंने अपराधियों एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधी एवं अधिकारी सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे.